Dhanbad News : एडिशनल इंक्रीमेंट के नाम पर वसूली मामले में प्रदर्शन करेगा बीसीकेयू
सितंबर में कोयला भवन पर दिया जायेगा धरना. बोले वक्ता- नहीं बर्दाश्त करेंगे अन्याय.
By NARENDRA KUMAR SINGH |
August 12, 2025 1:45 AM
...
केंद्रीय अस्पताल धनबाद में 1995 के बाद नियुक्त कर्मियों से सेवानिवृत्ति के समय एडिशनल इंक्रीमेंट के नाम पर लाखों रुपये वसूलने के मामले में बीसीकेयू सीएचडी ने प्रदर्शन का ऐलान किया है. यह फैसला सोमवार को हुई संगठन की बैठक में लिया गया है. अध्यक्षता शंकरी देब ने की. सीटू राज्य सचिव भारत भूषण ने बताया कि मानव संसाधन विभाग बिना किसी लिखित सूचना के पेंशन से पहले कर्मचारियों से भारी रकम ब्याज सहित जमा कराने का दबाव बना रहा है, जो अन्यायपूर्ण है. उन्होंने बताया कि 16 सूत्री मांग पत्र पहले ही निदेशक (एचआर) को सौंपा गया था, लेकिन अब तक कोई वार्ता नहीं हुई है. बैठक की शुरुआत में पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन व वीएस अच्युतानंदन को श्रद्धांजलि दी गयी. उपस्थित नेताओं में राम कृष्णा पासवान, सत्यनारायण कुमार, लिलामय गोस्वामी सहित कई अन्य शामिल रहे. संगठन ने सितंबर में कोयला भवन के समक्ष धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है