Dhanbad News : बीसीसीएल के सीनियर एडवाइजर ने सुरक्षा मुद्दे को लेकर की बैठक

Dhanbad News : बीसीसीएल के सीनियर एडवाइजर ने सुरक्षा मुद्दे को लेकर की बैठक

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 3, 2025 6:34 PM

Dhanbad News : गोविंदपुर एरिया 3 महाप्रबंधक कार्यालय में गुरुवार को राज्य सरकार के सेवानिवृत्त आइजी वर्तमान में बीसीसीएल के सीनियर एडवाइजर सिक्योरिटी विपुल शुक्ला ने गुरुवार को गोविंदपुर एरिया के महाप्रबंधक कार्यालय में कोयला अधिकारियों एवं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सहायक समादेष्टा डीएस गुर्जर के साथ बैठक की. उसमें कोलियरी क्षेत्र में अवैध उत्खनन रोकने, कोलियरियों में सुरक्षा बढ़ाने आदि को लेकर तीन घंटे तक मैराथन बैठक की. विपुल शुक्ला ने कहा कि कोलियरी क्षेत्र में बीसीसीएल की संपत्ति की रक्षा करने एवं क्षेत्र में अवैध उत्खनन रोकना उनकी प्राथमिकता है. श्री शुक्ल ने सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया. कहा झारखंड पुलिस के साथ तालमेल बैठाकर अवैध उत्खनन को रोकने का काम करेंगे. सीजी साहा ने कहा कि कोलियरी में सुरक्षा बढ़ाने आदि को लेकर रूटीन बैठक हुई. बैठक में इंस्पेक्टर गोपाल भगत, पोस्ट कमांडेंट सेठजी राम, महाप्रबंधक सुरक्षा आनंद कुमार, अपर महाप्रबंधक जयंत जायसवाल, पीओ वी विजय कुमार, सुमन शरण, केपी दत्ता, एसके झा, अमित कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है