Dhanbad News: बीसीसीएल के डीटी ने किया ब्लॉक दो क्षेत्र का दौरा, उत्पादन बढ़ाने का दिया निर्देश

Dhanbad News: बीसीसीएल के डीटी ने किया ब्लॉक दो क्षेत्र का दौरा, उत्पादन बढ़ाने का दिया निर्देश

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 16, 2025 6:44 PM

Dhanbad News: बीसीसीएल के डीटी ( ओपी) मनोज कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को एकीकृत ब्लॉक दो ओसीपी का दौरा किया. माइंस निरीक्षण के पूर्व क्षेत्रीय कार्यालय में खनन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर कोयले का उत्पादन व डिस्पैच तथा भूमि समस्या जायजा लिया. इस दौरान केशरगढ़ एवं सिदपोकी बस्ती के पास अधिग्रहण करने वाली जमीन का मुआयना किया. जीएम जीसी साहा ने डीटी को बताया कि केशरगढ़ व सिदपोकी बस्ती को खाली कराने एवं अधिकृत भूमि का अधिग्रहण प्रक्रिया पर सकारात्मक पहल हो रही है. इसके बाद डीटी ने न्यू मधुबन कोल वाशरी की रिसीविंग का निरीक्षण किया. प्रबंधन को उत्पादन व डिस्पैच बढ़ाने के लिए सख्त निर्देश दिया. मौके पर एजीएम कुमार राजीव, पीओ टीएस चौहान, मैनेजर रणविजय सिंह, एरिया मैनजर एक्सावेशन आरके सिन्हा, एरिया मैनजर इएंडएम आलोक कुमार, भू-संपदा पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार, सेल्स प्रबंधक चिरंजीत प्रसाद, राजीव रंजन, वाशरी पीओ राजेश कुमार, अजीत झा, उत्तम कुमार झा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है