Dhanbad News: बीसीसीएलकर्मी ने किया आत्मदाह का प्रयास

मुनीडीह वाशरी के पदाधिकारियों पर लगाया पदनाम के अनुरूप काम से वंचित करने का आरोप लगाया.

By ASHOK KUMAR | September 6, 2025 1:43 AM

पुटकी.

मुनीडीह वाशरी में कार्यरत बीसीसीएलकर्मी सह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के शाखा सचिव राजेंद्र सिंह ने शुक्रवार को मुनीडीह वाशरी गेट के पास आत्मदाह का प्रयास किया. यहां दोपहर लगभग 12:30 बजे राजेंद्र सिंह पहुंचे और गेट से कुछ दूरी पर बोतल से अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़क लिया. तभी वहां तैनात मुनीडीह ओपी के एएसआइ प्रदीप पांडेय एवं लालधारी रजक ने उनसे बोतल छीन ली. उन्हें पकड़कर पुलिस अभिरक्षा में मुनीडीह ओपी में रखा गया है. राजेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि मुनीडीह परियोजना पदाधिकारी राजेंद्र पासवान, अधिकारी रवि रंजन एवं राणा उन्हें प्रताड़ित कर काम से वंचित रख रहे हैं. उन्होंने एक स्थानीय दबंग नेता पर वाशरी में भाईचारा खत्म करने का भी आरोप लगाया.

अधिकारियों ने आरोपों को गलत बताया

इधर, मुनीडीह वाशरी पीओ राजेंद्र पासवान व रवि रंजन ने आरोपों को खारिज कर दिया. बताया कि राजेंद्र सिंह अपने सहकर्मियों से दुर्व्यवहार व गाली-गलौज करते थे. इसकी लिखित शिकायत मिलने पर ही उन्हें काम से हटाया गया है. मामले में उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर काउंसलिंग के बाद निर्णय लिया जायेगा. इधर स्थानीय झामुमो नेता राजकुमार नापित ने इस घटना की निंदा की. ज्ञात हो कि पदनाम के अनुरूप कार्य से वंचित किये जाने के विरोध में राजेंद्र सिंह आज आत्मदाह करने पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है