Dhanbad News: बीबीएमकेयू का दूसरा दीक्षांत समारोह न्यू टाउन हॉल में होगा
Dhanbad News: विवि की टीम ने किया टाउन हॉल का निरीक्षण
Dhanbad News: विवि की टीम ने किया टाउन हॉल का निरीक्षण Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) का दूसरा दीक्षांत समारोह न्यू टाउन हॉल में होगा. गुरुवार को विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने टाउन हॉल का निरीक्षण किया और आवश्यक व्यवस्थाओं का आकलन किया. दीक्षांत समारोह को लेकर विश्वविद्यालय में तैयारी चल रही है. 18 नवंबर को हुई सिंडिकेट की बैठक में निर्णय लिया गया था कि दूसरा दीक्षांत समारोह दिसंबर में आयोजित किया जायेगा. विवि प्रशासन के अनुसार समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. समारोह में सत्र 2021-22 और 2022-23 में स्नातक (यूजी), बीएड, एमएड, एलएलबी, एमबीबीएस सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों की पढ़ाई पूरी करने वाले विद्यार्थियों को उपाधि दी जायेगी. समारोह में डिग्री प्राप्त करने के लिए लगभग 1150 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है. समारोह में झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
