Dhanbad News : बीबीएमकेयू के आठ कॉलेजों के लिए सेकेंड फेज की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी

सूची में शामिल छात्र दो सितंबर तक दस्तावेज सत्यापन करा सकते हैं और नामांकन ले सकते हैं.

By ASHOK KUMAR | August 29, 2025 10:19 PM

यूजी में अब तक 20,850 विद्यार्थियों ने लिया नामांकन

वरीय संवाददाता, धनबाद.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में यूजी (सत्र 2026-29) के लिए जारी नामांकन प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को दूसरे चरण में आवेदनकर्ताओं के आधार पर सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी की गयी. यह सूची धनबाद और बोकारो जिले के आठ कॉलेजों के लिए जारी की गयी है. इसमें बीबीएम कॉलेज बलियापुर में हिस्ट्री, डिग्री कॉलेज गोमिया में हिन्दी और सोशियोलॉजी, बीएस सिटी कॉलेज बोकारो में पॉलिटिकल साइंस, गुरुनानक कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस, डिग्री कॉलेज झरिया में इकोनॉमिक्स और सोशियोलॉजी, कतरास कॉलेज में साइकोलॉजी, फिलॉसफी और इकोनॉमिक्स, आरएस मोर गोविंदपुर में इकोनॉमिक्स, ऊर्दू, साइकोलॉजी और इंग्लिश, जबकि बाघमारा कॉलेज में भूगोल, इंग्लिश और पॉलिटिकल साइंस विषयों के लिए मेरिट जारी की गयी है. सूची में शामिल छात्र दो सितंबर तक दस्तावेज सत्यापन करा सकते हैं और नामांकन ले सकते हैं. नामांकन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि आठ सितंबर निर्धारित की गयी है. बीबीएमकेयू के अधीन धनबाद व बोकारो के 13 अंगीभूत, एक अल्पसंख्यक और 23 संबद्ध कॉलेजों में यूजी (सत्र 2025-29) की नामांकन प्रक्रिया जारी है. अब तक कुल 20,850 विद्यार्थियों ने नामांकन ले लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है