Dhanbad News : बीबीएमकेयू के इतिहास में पहली बार 16 विषयों की परीक्षा रद्द की गयी

आठ अगस्त को एक ही दिन में दो पालियों की परीक्षा में 14 विषय की परीक्षा रद्द हुई थी.

By NARENDRA KUMAR SINGH | August 12, 2025 1:52 AM

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी एक एग्जाम में 16 विषयों की परीक्षाएं रद्द हुई है. यूजी सेमेस्टर सिक्स (सत्र 2022-25/26) की आठ आगस्त को दोनों पालियों में आयोजित 14 विषयों की परीक्षाएं रद्द कर दी गयी थी. एक विषय जूलॉजी माइनर (एमएन-2सी) की परीक्षा पहली पाली में हुई थी, इस पेपर की परीक्षा को 13 अगस्त को आयोजित की जायेगी. इसके लिए विवि ने अलग से नोटिस जारी कर दिया है. शेष 13 विषयों, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, संताली, खोरठा, कुड़माली, बांग्ला, उर्दू, दर्शनशास्त्र, इतिहास, मनोविज्ञान, संगीत और समाजशास्त्र की पेपर माइनर (एमएन-2सी) परीक्षाएं दूसरी पाली में रद्द की गयीं. अभी तक इसके लिए सोमवार की शाम तक नयी तिथि की घोषणा नहीं की गयी है. इस संबंध में बताया जा रहा है कि अभी तक इन 13 विषयों के लिए नया प्रश्नपत्र तैयार नहीं हुआ है. शिक्षकों को सोमवार की शाम तक इसे तैयार करने के लिए कहा गया था. उम्मीद की जा रही है कि मंगलवार को जारी कर दी जायेगी. इससे पहले इसी सेमेस्टर की 31 अगस्त को प्रथम पाली में आयोजित भूगोल (पेपर एमजे-13) और दो अगस्त भूगोल की एमजे -14 पेपर की परीक्षा रद्द हुई थी. एमजे-13 पेपर रद्द परीक्षा को सोमवार को आयोजित किया गया था. वहीं एमजे -14 की परीक्षा 13 अगस्त को आयोजित की जायेगी.

आउट ऑफ सिलेबस थे प्रश्न :

इस संबंध में बताया जा रहा है कि इन सभी विषयों की परीक्षाएं आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न आने की वजह से रद्द की गयी है. हालांकि आठ अगस्त को दूसरी पाली में रद्द की परीक्षाओं के संबंध में शिक्षकों का दावा है कि इन में अधिकतर विषयों का प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस नहीं था. लेकिन विवि प्रशासन छात्रों की शिकायत पर हड़बड़ी में सभी 13 विषयों की परीक्षाओं को रद्द कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है