Dhanbad News : बीबीएम इंटर कॉलेज की छात्रा ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

Dhanbad News : बीबीएम इंटर कॉलेज की छात्रा ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 17, 2025 7:34 PM

Dhanbad News : बलियापुर थाना अंतर्गत पांडेयडीह गांव में बुधवार को 19 वर्षीया युवती मनीषा कुमारी ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह अपने मामा मोहन सोरेन के घर में रह कर पढ़ाई कर रही थी. वह बलियापुर स्थित बीबीएम इंटर कॉलेज की 12वीं की छात्रा थी. वह तोपचांची प्रखंड अंतर्गत गोमो निवासी छोटू मुर्मू व विमला देवी की एकमात्र पुत्री थी. बताया जाता है कि दोपहर उसने अपने कमरे को अंदर से बंद कर दुपट्टे से पंखे से झूल गयी. घर वालों को काफी देर बाद जब उसकी कोई आवाज नहीं मिली, तो लोगों ने उनके मोबाइल पर फोन किया. फोन भी रिसीव नहीं हुआ, जिससे लोगों को शंका होने लगी. इस दौरान छत पर के वेंटिलेशन से अंदर झांका तो देखा कि वह पंखे में झूल रही है. फिर इसकी सूचना मृतका के माता-पिता एवं अन्य परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को जब्त करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है