Dhanbad News : एमपीएल के नये सीइओ बने बासुदेव हांसदा
Dhanbad News : एमपीएल के नये सीइओ बने बासुदेव हांसदा
Dhanbad News : एमपीएल के नये सीइओ बासुदेव हांसदा बनाये गये हैं. श्री हांसदा ने यहां बतौर सीइओ पदभार भी ग्रहण कर लिया है. निवर्तमान सीइओ जगमीत सिंह सिद्धू को आइइएल जमशेदपुर का सीइओ बनाया गया है. वह जमशेदपुर से ही चीफ ईस्टर्न रीजन जेनरेशन का कार्यभार संभालेंगे. पदभार ग्रहण करने के बाद नये सीइओ श्री हांसदा ने अधिकारियों के साथ बैठक की. कहा सभी के सहयोग से हरसंभव बेहतर करने का प्रयास होगा. परिचय सत्र के बाद अधिकारियों ने अपने अनुभव और मूल्यों को साझा किया. श्री हांसदा को सीएमओ शुभ्रा सुंदर चटर्जी, सीएमओ सर्विसेज डीके गंगवाल, प्रमुख विद्युत अभियंता संजय कुमार, हेड एचआर दैतरी स्वैन, हेड लायजन संदीप खेडवाल, हेड आपरेशन प्रवीण बी राउत, हेड कोल लॉजिस्टिक दुर्गेश शर्मा, हेड सिक्योरिटी सुनील कुमार सिंह, कॉरपोरेट कम्युनिकेशन एवं विधि अधिकारी अजय कुमार आदि ने बधाई दी है. उनके साथ बतौर सीएसआर हेड रणधीर कुमार एवं ग्रुप हेड कारपोरेट अफेयर्स अभिषेक मणि सिंह ने भी पदभार ग्रहण किया है. सभी का स्वागत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
