Dhanbad News: बरमसिया ओवरब्रिज का काम पूरा होने के कगार पर, पैदल व साइकिल यात्री कर रहे आवागमन
Dhanbad News: बरमसिया ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा होने के कगार है. फ्लाइओवर के दोनों ओर बने फुटपाथ से अब लोग पैदल व साइकिल से आना-जाना करने लगे हैं. निर्माण एजेंसी की ओर से शेष बचे कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
फ्लाइओवर को 20 दिसंबर तक चालू करने की डेडलाइन तय की गयी है. बीते दिनों उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान 15 दिनों के भीतर बरमसिया फ्लाइओवर को छोटे वाहनों के आवागमन के लिए खोलने की बात कही थी. निरीक्षण के बाद से निर्माण कार्य में तेजी आयी है. अप्रोच रोड में ढलाई का काम भी पूरा कर लिया गया है. संकेतक, रेलिंग और अंतिम फिनिशिंग का कार्य चल रहा है. अधिकारियों के अनुसार दो से तीन दिनों के भीतर फ्लाइओवर को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा, जिससे क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी.
पांच नवंबर से है बंद
गौरतलब है कि रिटेनिंग वॉल और एप्रोच रोड निर्माण के लिए बरमसिया ओवरब्रिज को पांच नवंबर से बंद कर दिया गया था. इस दौरान वैकल्पिक मार्गों से आवागमन कराया जा रहा था, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई.43 करोड़ की लागत से फ्लाइओवर की मरम्मत
करीब 43 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस ओवरब्रिज के शुरू होने से बैंक मोड़ व रांंगाटांड़ अंडर पास में ट्रैफिक दबाव ट्रैफिक दबाव कम होगा और शहरवासियों को सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
