Dhanbad News: बरमसिया ओवरब्रिज हुआ बंद, मरम्मत का काम शुरू
बरमसिया ओवरब्रिज का मरम्मत काम बुधवार से शुरू हो गया. पहले दिन करीब पांच मीटर एप्रोच रोड की खुदाई कर स्लैब हटाने का काम किया गया.
– पहले दिन पांच मीटर एप्रोच रोड की खुदाई कर हटाया गया पुराना स्लैबनया स्लैब डालने के बाद शुरू होगा रिटर्निंग वाल का काम
गुरुवार से बढ़ेगा ट्रैफिक लोड, बुधवार को छुट्टी रहने से मिली राहतधनबाद.
बरमसिया ओवरब्रिज का मरम्मत काम बुधवार से शुरू हो गया. पहले दिन करीब पांच मीटर एप्रोच रोड की खुदाई कर स्लैब हटाने का काम किया गया. एप्रोच रोड में पुराने स्लैब को हटाकर नया स्लैब डाला जायेगा. इसके बाद रिटर्निंग वाल का काम शुरू होगा. इधर ओवरब्रिज पर काम शुरू करने से पहले पुल को पूरी तरह बंद कर दिया गया. पैदल यात्रियों के लिए बने रास्ते को भी सील कर दिया गया है.गुरुनानक जयंती की छुट्टी होने के कारण बुधवार को ट्रैफिक की खास दिक्कत नहीं हुई, लेकिन गुरुवार से स्कूल, दफ्तर आदि खुलने पर इस रास्ते से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होगी. अन्य रास्तों पर भारी जाम भी लग सकता है.
20 दिसंबर तक बंद रहेगा आवागमन
पथ निर्माण विभाग के अनुसार ओवरब्रिज की मरम्मत के दौरान 20 दिसंबर तक फ्लाइओवर पर आवागमन बंद रहेगा. 1.43 करोड़ की लागत से बरमसिया ओवरब्रिज की मरम्मत करायी जा रही है. राज्य सरकार ने 40 लाख रुपये रेलवे के एकाउंट में ट्रांसफर कर दिये हैं. शेष राशि 1.03 करोड़ रुपये के लिए राज्य सरकार को अनुशंसा की गयी है. जैसे ही राशि आयेगी रेलवे के एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जायेगा.
पांच माह पहले टूट गया था फ्लाईओवर का रिटर्निंग वाल
पांच माह पहले बरमसिया फ्लाईओवर का रिटर्निंग वाल टूट गया था और एप्रोच रोड धंस गया था. इसके बाद इस फ्लाईओवर से होकर भारी वाहनों का परिचालन रोक दिया गया था. बैरिकेडिंग भी की गयी लेकिन कुछ ही दिनों में असामाजिक तत्वों ने बैरिकेडिंग हटा दिया. ऐसे में भारी वाहनों के आवागमन से एप्रोच रोड और धंस गया. रेल प्रशासन की पहल से आज से मरम्मत का काम शुरू हो गया.
जान जोखिम में डाल बरमसिया रेलवे क्रॉसिंग से गुजर रहे लोग
ओवरब्रिज बंद होने के बाद लोग अब बरमसिया रेलवे क्रॉसिंग से रेलवे लाइन पार कर रहे हैं. यहां पुलिस की तैनाती की गयी है. इसके बाद भी लोग जान जोखिम में डाल बार-बार पटरियों से गुजर रहे हैं.
बैंक मोड़ फ्लाईओवर का लोड बढ़ा
बरमसिया ओवरब्रिज के बंद होने से बैंक मोड़ फ्लाईओवर पर लोड बढ़ गया है. गुरुवार को स्कूल, कॉलेज, दफ्तर आदि खुलेंगे तो फ्लाईओवर पर दबाव और बढ़ेगा. गया पुल से श्रमिक चौक तक गड्ढे के कारण ट्रैफिक की समस्या भी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
