बलियापुर: ट्रक की चपेट में आकर बलियापुर के दुकानदार की मौत

बलियापुर: ट्रक की चपेट में आकर बलियापुर के दुकानदार की मौत

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 19, 2025 12:32 AM

भिखराजपुर-भुईफोड़ हीरक रोड स्थित आमझर रेलवे ओवरब्रिज के पास रविवार की रात हुई सड़क दुघर्टना में गुलूडीह निवासी किराना दुकानदार सुशील मोदक (50 वर्ष) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. घटना रात साढ़े आठ बजे की है. खबर पाकर पहुंची पुलिस ने बेहोशी की हालत में किराना दुकानदार को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सुशील बलियापुर महतो मार्केट में किराना दुकान चलाता था. रात आठ बजे वह दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था. आमझर रेलवे ओवरब्रिज के पास भारी वाहन की चपेट में आने से गिर गया. घटना को लेकर परिवार में मातम है. पत्नी गैंदू देवी समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. निधन पर सिंदरी विधायक चन्द्रदेव महतो ने संवेदना व्यक्त की है. चेंबर ऑफ कॉमर्स बलियापुर के अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर ने कहा कि वह मृदुभाषी थे. दूसरी घटना दोलाबड़ स्कूल के पास हुई. जहां बाइक सवार कालीपुर निवासी बीरबल महतो बाइक सहित गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है