Dhanbad News : बिजली समस्या को ले बाघमारा विधायक ने की एसडीओ से वार्ता

Dhanbad News : बिजली समस्या को ले बाघमारा विधायक ने की एसडीओ से वार्ता

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 26, 2025 5:15 PM

Dhanbad News : कतरास कोयलांचल में व्याप्त बिजली समस्या को लेकर सोमवार को बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने तिलाटांड़ बिजली कार्यालय पहुंच कर एसडीओ से वार्ता की. विधायक ने बताया कि एसडीओ से वार्ता कर व्यवस्था में सुधार लाने को कहा है. अगर पांच दिन में सुधार नहीं हुआ, तो वे जनता के साथ सड़क पर उतरेंगे. इधर एसडीओ आरके महतो ने बताया कि डीवीसी से फॉल्ट होने पर समस्या होती है. अभी सुधार हुआ है. बाकी अन्य समस्याओं को जल्द दूर कर लिया जायेगा. वार्ता में महेश पासवान, सूर्यदेव मिश्रा, राजेश स्वर्णकर, रघुनाथ हजारी श्रीकांत चटर्जी, कंचन चौरसिया, उषा पटवा, ललिता देवी, सरोज विश्वकर्मा, पिंटू दे, गणेश मोदक, रामकुमार साहू, बबलू मिश्रा, संजय साहू, शंकर साहू, अजय दा, रखो हरि पटवा, हेमंत दास, शंभु दास, मुरली मनोहर, राजू दे, मनोज लाला, मुन्ना सिंह, प्रदीप गुप्ता, रविंद्र विजन, टुनटुन गुप्ता, नीतेश सिंह, संजय ठाकुर, चंदन यादव, शक्ति यादव, विवेक हजारी आदि थे.

तिलाटांड़ अस्पताल का होगा कायाकल्प

इधर, विधायक ने कहा कि बीसीसीएल तिलाटांड़ अस्पताल को जल्द डेवलप कराया जायेगा. जल्द ही यहां चिकित्सक, नर्स, वाडेन, स्वीपर सहित अन्य की बहाली होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है