Dhanbad News : डीएसपी के पद पर प्रोन्नत राजेश व अक्षय को लगाया गया बैज
एसएसपी, सिटी एसपी व ग्रामीण एसपी ने नवप्रोन्नत डीएसपी को खिलायी मिठाई.
पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर से डीएसपी के पद पर प्रोन्नत राजेश प्रकाश सिन्हा व अक्षय राम को सोमवार समाहरणालय में आयोजित पिपिंग सेरेमनी में स्टार लगाया गया. पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समारोह में वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभात कुमार, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव व ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने दोनों नव प्रोन्नत पदाधिकारियों को बैज लगाकर शुभकामनाएं दी. एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि दोनों अधिकारी वर्ष 1994 में बतौर सब-इंस्पेक्टर पुलिस विभाग में बहाल हुए थे. आज डीएसपी के रूप में यह पदोन्नति उनकी कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और उत्कृष्ट कार्यप्रणाली का प्रतीक है. मौके पर डीएसपी मुख्यालय-1 शंकर कामती, डीएसपी मुख्यालय-2 धीरेंद्र नारायण बंका, डीएसपी साइबर संजीव कुमार, डीएसपी ट्रैफिक अरविंद कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
