Dhanbad News : भूईफोड़ मंदिर में ताजा फलों से हुआ बाबा भोलेनाथ का शृंगार

बाबा भोलेनाथ व नंदी महाराज का आलौकिक शृंगार किया गया

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 29, 2025 2:11 AM

सावन की तीसरी सोमवारी पर भारत सेवाश्रम संघ धनबाद शाखा अंतर्गत भूईफोड़ मंदिर में धनबाद शाखा के स्वामी प्रयागतमानंद जी महाराज जी के तत्वावधान में ताजे फलों से बाबा भोलेनाथ व नंदी महाराज का आलौकिक शृंगार किया गया. मंदिर के पुजारी अक्षय आचार्य, सुबोध पांडे, हिमांशु बनर्जी ने मंत्रोच्चारण के साथ बाबा की पूजा-अर्चना की और रुद्राभिषेक किया. सोमवार को देखते हुए आज मंदिर का पट बंद नहीं किया गया. शाम को भक्तों ने भजन कीर्तन किया. इस दौरान हर हर महादेव, जय भोलेनाथ के जयकारे मंदिर परिसर गूंज उठा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है