मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लिनिक के रूप में बदलेंगे अटल मोहल्ला क्लिनिक
Atal Mohalla Clinic: टल मोहल्ला क्लिनिक अब नये स्वरूप में नजर आयेंगे. अटल मोहल्ला क्लिनिक का नाम बदलने की स्वीकृति पिछले दिनों कैबिनेट की बैठक में दी गयी थी. अटल मोहल्ला क्लिनिक पर लगा बोर्ड हटाकर मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लिनिक करने का निर्देश स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी कर दिया गया है.
Atal Mohalla Clinic| धनबाद, विक्की प्रसाद : धनबाद में संचालित अटल मोहल्ला क्लिनिक अब नये स्वरूप में नजर आयेंगे. अटल मोहल्ला क्लिनिक पर लगा बोर्ड हटाकर मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लिनिक करने का निर्देश स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी कर दिया गया है. साथ ही क्लिनिक में स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुदृढ़ करने के लिए दो करोड़ छह लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी है.
कैबिनेट ने दी थी नाम बदलने की स्वीकृति
अटल मोहल्ला क्लिनिक का नाम बदलने की स्वीकृति पिछले दिनों कैबिनेट की बैठक में दी गयी थी. अधिकारिक रूप से स्वास्थ्य विभाग ने नाम परिवर्तन संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार क्लिनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लिनिक रखने का निर्णय इसलिए लिया गया है, ताकि गरीबों और जरूरतमंदों को बेहतर चिकित्सा सेवा की पहचान के साथ जोड़ा जा सके. मदर टेरेसा का नाम गरीब और बीमारों की सेवा का पर्याय माना जाता है.
- धनबाद के 12 क्लिनिकों को नया स्वरूप देने की जल्द शुरू होगी कवायद
- क्लिनिक में स्वास्थ्य सुविधा सुदृढ़ करने के लिए मिले 2 करोड़ रुपए
स्वास्थ्य सेवाओं में होगा बदलाव, विशेषज्ञ चिकित्सक की होगी तैनाती
धनबाद शहरी क्षेत्र में स्थापित ये क्लिनिक अब तक प्राथमिक स्तर की चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराते रहे हैं. इनमें सामान्य जांच, ओपीडी सेवा, रक्तचाप-शुगर टेस्ट और दवाइयों की व्यवस्था की जाती रही है. अब स्वास्थ्य विभाग ने इसमें नयी सुविधाएं जोड़ने की योजना बनायी है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार आने वाले समय में क्लिनिक में महिला व बच्चों की विशेष स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था होगी. आम बीमारियों के अलावा विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की योजना बनायी गयी है. आधुनिक मशीनों और उपकरणों से क्लिनिक को लैस किया जायेगा.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अबतक सीमित संसाधनों के साथ काम कर रही क्लिनिक
धनबाद में 12 अटल मोहल्ला क्लिनिक विभिन्न इलाकों में संचालित किये जा रहे हैं. इन क्लिनिकों में अबतक हजारों मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायी जा रही है. सीमित संसाधनों और आधारभूत संरचना की कमी के कारण इनकी क्षमता अबतक सीमित रही. अब नयी पहचान और अतिरिक्त बजट मिलने के बाद इसके कामकाज में बदलाव की योजना तैयार की गयी है. इस कदम से मोहल्ला स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ेगी. मरीजों को छोटी-छोटी जांच और सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए बड़े अस्पतालों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता होने से गंभीर बीमारियों की भी समय पर पहचान हो सकेगी.
इसे भी पढ़ें
चाची का अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल, चाचा ने कर दी हत्या, 3 गिरफ्तार
मधुमेह के इलाज पर देश भर के डॉक्टरों ने किया मंथन, अगला सम्मेलन देवघर में
भाभी की गाली और ताने से परेशान विलियम ने किया ऐसा काम, पहुंच गया जेल
सीपी राधाकृष्णन चुनाव जीते, तो राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों होंगे झारखंड के पूर्व राज्यपाल
