Dhanbad News : भारतीय राजनीति के अजातशत्रु थे अटल जी : राज सिन्हा

पुण्यतिथि पर विधायक के आवासीय कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री को दी गयी श्रद्धांजलि

By NARENDRA KUMAR SINGH | August 17, 2025 2:19 AM

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की सातवीं पुण्यतिथि पर धनबाद विधायक सह विधानसभा के सचेतक राज सिन्हा के आवासीय कार्यालय जगजीवन नगर में कार्यक्रम आयोजित कर पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर भाजपाइयों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी. मौके पर विधायक ने कहा कि अटल जी भारतीय राजनीति के अजातशत्रु थे. उन्होंने राजनीति को सेवा का माध्यम माना और ‘सर्वजन सुखाय, सर्वजन हिताय’ की सोच को अपने जीवन में उतारा. विधायक ने कहा कि अटल जी न केवल एक सर्वमान्य नेता थे, बल्कि एक उत्कृष्ट कवि, विचारक और पत्रकार भी रहे. उन्होंने झारखंड राज्य का निर्माण कर यहां के विकास की नींव रखी. अटल जी के कार्यकाल में ही स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसी ऐतिहासिक योजनाएं शुरू हुईं. इससे देश की आधारभूत संरचना को मजबूती मिली. विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि पोखरण में परमाणु परीक्षण कर अटल जी ने भारत को वैश्विक मंच पर मजबूती से खड़ा किया. वे सच्चे अर्थों में राष्ट्रनायक थे, जिनका जीवन सदैव प्रेरणा देता रहेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अटल जी के बताए मार्ग पर चलकर देश और समाज की सेवा करें. उन्होंने कहा कि अटल जी की विचारधारा आज भी उतनी ही प्रासंगिक है, जितनी उनके कार्यकाल में थी. उनका व्यक्तित्व और कृतित्व आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक रहेगा. मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है