Dhanbad News: भौंरा में एक भू-भाग को लेकर टाटा स्टील व बीसीसीएल आमने-सामने

Dhanbad News: भौंरा में एक भू-भाग को लेकर टाटा स्टील व बीसीसीएल आमने-सामने

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 1, 2025 8:08 PM

Dhanbad News: पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौंरा आठ नंबर के एक भू-भाग की टाटा स्टील द्वारा की जा रही घेराबंदी कार्य को मंगलवार को इजे एरिया प्रबंधन ने रोक दिया है. धौड़ा इंचार्ज रामचंद पासवान व आंतरिक सुरक्षा बल के सुरेंद्र सिंह अन्य जवानों के साथ आठ नंबर पहुंचे और घेराबंदी कार्य को रोक दिया. इजे एरिया प्रबंधन का कहना है कि उक्त जमीन बीसीसीएल की है. मेगा सीटू आउटसोर्सिंग परियोजना के विस्तारीकरण के लिए उक्त जमीन पर बसे देवराज पासी व कमला पासी को मुआवजा के साथ वहां से विस्थापित कर करमाटांड धनबाद में आवास आवंटित कर दिया गया है. जबकि टाटा स्टील स्टेट विभाग का कहना है कि उक्त जमीन उनकी है. काम बंद होने पर ठेकेदार की सूचना पर शाम में टाटा स्टील के स्टेट विभाग के पदाधिकारी भी कंपनी के सुरक्षा कर्मियों के साथ पहुंचे. दोनों पक्षों में बातचीत होने के बाद यह तय हुआ कि दो दिन बाद बीसीसीएल व टाटा स्टील के स्टेट विभाग उक्त जमीन का कागजात प्रस्तुत करेंगे. उसके बाद ही इसका फैसला होगा. फिलहाल अभी दो दिन काम बंद रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है