Dhanbad News: आज बंटेंगी 1.29 करोड़ की परिसंपत्तियां, 170 को मिलेगा नियुक्ति पत्र
Dhanbad News: झारखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती पर टाउन हॉल में होगा समारोह
Dhanbad News: झारखंड राज्य स्थापना दिवस व भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को टाउन हॉल में किया जायेगा. इस दौरान समारोह में झारखंड आंदोलनकारियों का सम्मान, विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन, विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया जायेगा. जिला नियोजन, श्रम व कौशल विभाग की ओर से मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत 170 छात्रों में नियुक्ति पत्र तथा एक करोड़ 29 लाख 75 हजार रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण होगा. जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से 10 सेविकाओं व सहायिकाओं को चयन पत्र दिया जायेगा.
23 किसानों में बंटेंगे दो एचपी के सोलर पंप
झारखंड स्थापना दिवस समारोह में सिर्फ योजनाओं का शिलान्यास नहीं, बल्कि जनता के हाथों में सपनों की चाबी भी सौंपी जायेगी. जेएसएलपीएस के एनआरएलएम योजना के तहत सीसीएल के माध्यम से 5538 महिला समूहों को बैंक लोन व 57 समूहों को चक्रीय निधि दी जायेगी. जिला उद्योग केंद्र की ओर से पीएमएफएमइ योजना में चार लाभुकों को चेक, आपूर्ति विभाग द्वारा अनुकंपा योजना में छह आश्रितों को नियुक्ति पत्र, जिला कृषि विभाग की ओर से किसान समृद्धि योजना के तहत 23 किसानों में दो एचपी सोलर पंप बांटे जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
