Dhanbad News : कार की टक्कर से बाइक सवार आर्मी जवान जख्मी

चालक को पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले किया, बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह चौक के समीप हुई घटना, नशे में था चालक, घटना के बाद कार ने टेंपो में मारी टक्कर

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2025 1:26 AM

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह चौक के समीप शनिवार को कार संख्या (डब्ल्यू डी04जी 5688) ने बाइक संख्या (जेएच 10 बीए 0537) को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इससे आर्मी जवान राजेन्द्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. उनका इलाज स्थानीय नर्सिंग होम चल रहा है. जानकारी के अनुसार कार चालक नशे में था. वह तेजगति व लापरवाही से कार चलाते हुए जीटी रोड की ओर जा रहा था. तेजगति से भागते हुए जीटी रोड किसान चौक में रांग साइड में घुस गया और एक टेंपो में धक्का मार दिया. घटना में कार व टेंपो दोनों क्षतिग्रस्त हो गये. स्थानीय लोगों ने कार चालक कार में सवार एक अन्य व्यक्ति को पकड़ कर बरवाअड्डा पुलिस के हवाले कर दिया. घटना की सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस मौके पर पहुंची कार चालक व एक अन्य को हिरासत में लिया. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है.

यह भी पढ़ें

बाइक पर कोयला ले जा रहे युवक ने दो बच्चों को मारी टक्कर

बाइक पर कोयला लादकर ले जा रहे युवक ने शनिवार को दिन के 12 बजे भूली सी ब्लॉक में दुकान जा रहे दो बच्चों को टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने दोनों बच्चे को स्थानीय नर्सिंग होम पहुंचाया. वहां उनका इलाज चल रहा है. सूचना के अनुसार एक बाइक सवार कोयला लेकर भूली के रास्ते आठ लेन सड़क की ओर जा रहा था. इसी दौरान भूली सी ब्लॉक में दुकान जा रहे छह वर्षीय सन्नी देव तथा नौ वर्षीय सन्नी पासवान नामक दो बच्चों को जोरदार टक्कर मार दी. धक्के से दोनों बच्चे सड़क पर गिर गये. सन्नी देव के सिर में चोट लगी है. वहीं सन्नी पासवान को सिर व बायीं गाल पर चोट लगी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बाइक सवार को घेर लिया. इसके बाद उक्त युवक लोगों के साथ अस्पताल जाकर बच्चों का इलाज कराया. इसके बाद लोगों ने उसे छोड़ दिया. नाराज लोगों ने बताया कि हर दिन बाइक सवार भारी मात्रा में कोयला लोडकर ले जाते हैं. इसपर प्रशासन अंकुश नहीं लगाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है