Dhanbad News: डीवीसी व झरिया के विद्युत अधिकारियों में सद्बुद्धि लाने के लिए गुरुद्वारा में अरदास
Dhanbad News: डीवीसी व झरिया के विद्युत अधिकारियों में सद्बुद्धि लाने के लिए गुरुद्वारा में अरदास
Dhanbad News: विभिन्न व्यवसायिक संगठनों के अधिकारियों ने झरिया विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के अधिकारियों में सद्बुद्धि लाने के लिए झरिया कोयरीबांध स्थित गुरुद्वारा में गुरु ग्रंथ साहिब के दरबार में मत्था टेका. झरिया विद्युत विभाग व डीवीसी के अधिकारियों में कर्तव्य बोध के लिए अरदास किया. गुरु ग्रंथ साहिब से झरिया के उपभोक्ताओं के हित में कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करने की प्रार्थना की गयी. इस दौरान उपेंद्र गुप्ता, शिव चरण शर्मा, श्रीकांत अंबष्ट ने कहा कि अधिकारी संसाधन का रोना रोते हैं, जबकि राजस्व पर ही उनका पूरा ध्यान केंद्रित रहता है. सुविधा के नाम पर ये फिसड्डी साबित हो रहे हैं. सभी आरएमयू स्विच खराब पड़े हैं. कार्यक्रम में उनके अलावा अरिंदम बनर्जी, सत्यनारायण भोजगढ़िया, अनूप साव, अशोक वर्णवाल, उमाचरण रजवार, गणेश गुप्ता, रामकृष्ण गोराईं, सुनील साव, अमित साव, राजेश अग्रवाल, विमल साहू, सुनील गुप्ता, गुरुद्वारा कमेटी की ओर से अमरजीत सिंह, तारा कौर, तीर्थ सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
