Dhanbad News: अपराध पर नियंत्रण के लिए जिलेभर में चला एंटी क्राइम चेकिंग अभियान

धनबाद जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार को धनबाद पुलिस ने व्यापक एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया. यह अभियान एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश व पर्यवेक्षण में चलाया गया.

By ASHOK KUMAR | November 8, 2025 2:15 AM

– एसएसपी के निर्देश पर वांछित अपराधियों की तलाश तेज

– अभियान के दौरान संदिग्धों की तलाशी के साथ वाहन चालकों की हुई जांच, अवैध कारोबार को ध्वस्त करने में जुटी पुलिस

धनबाद.

धनबाद जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार को धनबाद पुलिस ने व्यापक एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया. यह अभियान एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश व पर्यवेक्षण में चलाया गया. इसमें जिले के सभी थाना एवं ओपी क्षेत्र की पुलिस टीम ने भाग लिया. शुक्रवार की शाम से ही पुलिस की टीमें सड़क पर उतरीं और पूरी रात अभियान में सक्रिय रहीं. जिले के विभिन्न हिस्सों में मुख्य मार्गों, बाजारों, चौक-चौराहों, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों के आसपास सघन जांच की गयी.

कई वाहन हुए जब्त, कई के कटे चालान

पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों धनबाद, गोविंदपुर, झरिया, बलियापुर, राजगंज, तोपचांची, कतरास, सिंदरी, पाथरडीह, टुंडी और निरसा आदि में विशेष नाकाबंदी अभियान चलाया. इस दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालाें पर कार्रवाई की गयी. कार में काला शीशा, ब्लिंकर, स्टाइलिश नंबर प्लेट के विरुद्ध तथा बिना हेलमेट व ट्रिपल सवारी पर दो पहिया चालकों पर जुर्माना लगाया गया. आवश्यक कागजात नहीं मिलने पर कई वाहनों को जब्त कर थाने लाया गया.

वांछित अपराधियों की तलाश में छापेमारी

अभियान के दौरान वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों ने कई इलाकों में छापेमारी की. झरिया, धनसार, निरसा, कतरास, बलियापुर और टुंडी क्षेत्र में पुलिस ने संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी और कई लोगों से पूछताछ की.

जुआ, लॉटरी, अवैध शराब और नशे के कारोबार पर सख्ती

अभियान के दौरान पुलिस ने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के होटल, ढाबे, गुमटियों और संदिग्ध अड्डों पर छापेमारी की. पुलिस ने अवैध शराब बिक्री की शिकायतों पर कई दुकानों की जांच की. वहीं सड़कों और गलियों से गुजरने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली और पूछताछ कर उनकी पहचान सत्यापित की.

एसएसपी ने की जनता से सहयोग की अपील

एसएसपी ने जिलेवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पुलिस और जनता के बीच मजबूत समन्वय से ही अपराधमुक्त समाज का निर्माण संभव है. उन्होंने कहा कि , “किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें या डायल 112 पर साझा करें. पुलिस हर सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करेगी और आपकी पहचान गुप्त रखी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है