Dhanbad News : पहले प्रयास में केंदुआडीह बस्ती की अनीता जेपीएससी में सफल

मूल रूप से गिरिडीह की रहने वाली अनीता का सफर प्रेरणादायक है.

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 28, 2025 1:10 AM

पुटकी.

भागाबांध ओपी क्षेत्र के केंदुआडीह बस्ती की अनीता टुडू ने कठिन संघर्षों के बावजूद झारखंड संयुक्त परीक्षा में सफलता हासिल कर प्रशासनिक सेवा में स्थान पाया है. मूल रूप से गिरिडीह की रहने वाली अनीता का सफर प्रेरणादायक है. 2022 में आवासीय प्रमाण पत्र के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटते हुए उन्होंने अधिकारियों का व्यवहार देखा, जिससे प्रेरणा मिली कि अगर व्यवस्था बदलनी है, तो व्यवस्था का हिस्सा बनना होगा. इसके बाद उन्होंने बीडीओ/सीओ बनने का सपना देखा और तैयारी शुरू कर दी. अपने पहले प्रयास में अनीता ने रैंक – 278 ( एसटी ) हासिल किया. अत्यंत गरीब परिवार से आने वाली अनीता की मां तुलसी देवी सब्ज़ी बेचती हैं. वे एक जर्जर मिट्टी के घर में रहती हैं, जिसमें न शौचालय है न पानी की व्यवस्था. बावजूद इसके अनीता ने 2014 में 10वीं में 84%, 12वीं में 69% और स्नातक में भी 69% अंक प्राप्त किये. रांची में रहकर यूट्यूब चैनल “डीएसपी की पाठशाला ” और सेल्फ स्टडी से उन्होंने पहले प्रयास में ही सफलता पाई. डीएसपी विकास श्रीवास्तव की भूमिका उनकी सफलता में अहम रही. अनीता को उसकी नानी, मौसी नमिता व कविता देवी, मामा राम प्रसाद हांसदा, पड़ोसी मनोज सिंह ने आर्थिक व मानसिक सहयोग किया. स्थानीय शिक्षक रंजन प्रसाद महतो, प्रेम महतो ( ग्रामीण ) ने भी अनीता के मनोबल बढाया. अपने परिवार में अनिता दो बहनो में छोटी बहन हैं, जबकि उसके 3 छोटे भाई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है