Dhanbad News : भौंरा कोलियरी के पीओ व मैनेजर कार्यालय में आक्रोशित कर्मियों ने जड़ा ताला

Dhanbad News : भौंरा कोलियरी के पीओ व मैनेजर कार्यालय में आक्रोशित कर्मियों ने जड़ा ताला

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 29, 2025 8:54 PM

Dhanbad News : पूर्वी झरिया क्षेत्र के एकीकृत भौंरा साउथ नार्थ कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी बीके पांडेय व प्रबंधक अमित कुमार के कार्यालय मेंआक्रोशित कर्मियों ने शनिवार को ताला जड़ दिया. कर्मियों का कहना था कि पीओ व मैनेजर नियमित कार्यालय में नहीं बैठते हैं. उससे मजदूरों की समस्या का समाधान नहीं हो पाता है. प्रबंधक पर संडे होली-डे देने में भेदभाव करने का भी आरोप लगाया. कोलियरी कार्यालय में कार्यरत क्लर्कों ने भी प्रबंधक के क्रिया-कलापों पर नाराजगी जतायी. उनका कहना था कि पीओ व प्रबंधक द्वारा कुछ क्लर्कों को एक साथ चार-चार काम का जिम्मा दिया गया है. इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कालीचरण यादव ने कहा कि पीओ व मैनेजर के कार्यालय में नहीं बैठने से मजदूरों का कोई काम नहीं हो पा रहा है, जो सरासर गलत है. मजदूर समस्या को लेकर यूनियन प्रतिनिधियों को समय देकर वार्ता नहीं की जाती है. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते प्रबंधक अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं लाते हैं, तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा. मौके पर केसी यादव, उदय प्रसाद साहू, एलएन प्रसाद, रंजीत यादव, राजकुमार सिंह, सोनू सिंह, विवेक सिंह, मुन्ना यादव, रामचंद्र पासवान, राजेश पासवान, विनोद कुमार राजभर, प्रेम तिवारी,पंकज पासवान आदि थे. इस संबंध में पीओ बीके पांडेय व मैनेजर अमित कुमार का पक्ष लेने के लिए फोन किया गया. लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है