Dhanbad News : ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात अधेड़ की मौत

Dhanbad News : ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात अधेड़ की मौत

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 22, 2025 12:44 AM

Dhanbad News : हावड़ा-दिल्ली रेलवे लाइन पर धोखरा हॉल्ट के समीप मंगलवार की रात करीब दो बजे ट्रेन की चपेट में आने से 50 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी. बुधवार की सुबह घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और धनबाद रेल पुलिस व बलियापुर पुलिस को घटना की सूचना दी. बुधवार को पूर्वाह्न 10:30 बजे बलियापुर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी आशीष भारती ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. शव को एसएनएमएमसीएच के मर्चरी में 72 घंटे तक रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है