Dhanbad News: तिलाबनी में डायरिया से वृद्ध की मौत, चार अस्पताल में

Dhanbad News: सभी डायरिया पीड़ित एक ही परिवार के रहनेवाले

By OM PRAKASH RAWANI | September 29, 2025 1:58 AM

Dhanbad News: पूर्वी गोविंदपुर क्षेत्र के तिलाबनी गांव के आदिवासी टोला में डायरिया से पीड़ित मोतीलाल टुडू (60) की इलाज के दौरान रविवार को एसएनएमएमसीएच में मौत हो गयी. वहीं चार अन्य डायरिया पीड़ितों का इलाज एसएनएमएमसीएच व निजी अस्पताल में चल रहा है. सभी मरीज एक ही परिवार के बताये जाते हैं. डायरिया पीड़ितों में मृतक की पत्नी पानमणि टुडू (55), बुधू टु़डू (25), शिबू टुडू तथा तीन वर्षीय अंकित टुडू शामिल हैं. पीड़ितों ने बताया कि दो दिन पहले अचानक सभी को दस्त शुरू हो गया. इसके बाद सूचना मुखिया साहेबराम हेंब्रम को दी. मुखिया ने शनिवार को सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.

सीएचसी प्रभारी पहुंचे गांव, लिया स्थिति का जायजा

मुखिया की सूचना पर रविवार को गोविंदपुर सीएचसी प्रभारी डॉ विशेश्वर कुमार टीम के साथ तिलाबनी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. डायरिया पीड़ितों के बीच दवा का वितरण कराया. कुआं में ब्लीचिंग डलवाया. पीड़ित परिवार से मिल कर सभी को पानी उबाल कर पीने तथा साफ सफाई रखने की सलाह दी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि कृष्णा महतो, मुखिया प्रतिनिधि बबलू मंडल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है