Ammonia Gas Leak: सिंदरी के हर्ल उर्वरक प्लांट में अमोनिया गैस का रिसाव, आंखों में जलन और सांस लेने में होने लगी तकलीफ

Ammonia Gas Leak: धनबाद जिले के सिंदरी के हर्ल उर्वरक प्लांट से अमोनिया गैस का रिसाव होने से लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ हुई. उत्तर-पश्चिम दिशा में करीब पांच किमी तक इसका प्रभाव महसूस किया गया. हर्ल प्रबंधन ने कहा कि पॉकेट से काफी कम मात्रा में रिसाव हुआ होगा.

By Guru Swarup Mishra | April 16, 2025 9:03 PM

Ammonia Gas Leak: सिंदरी (धनबाद)-सिंदरी के हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) प्लांट से बुधवार की सुबह लगभग आठ बजे अमोनिया गैस का रिसाव होने से लोगों में भय व्याप्त हो गया. हवा के प्रवाह के अनुरूप उत्तर-पश्चिम दिशा में अमोनिया गैस का रिसाव करीब पांच किलोमीटर के दायरे में हुआ. लोगों ने आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत की. चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेंद्र पांडेय समेत कई लोगों ने हर्ल प्रबंधन और जिला प्रशासन को गैस रिसाव की सूचना दी. सूचना पर बलियापुर अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों को मामले की जानकारी दी.

मेंटेनेंस के लिए 15 अप्रैल से प्लांट में है शटडाउन


हर्ल के एचआर हेड विक्रांत कुमार ने बताया कि हर्ल में 15 अप्रैल से दो सप्ताह का शटडाउन लिया गया है. अभी प्लांट पूरी तरह बंद है. हो सकता है कि प्लांट मेंटेनेंस के कारण पाइप में रह गयी अमोनिया गैस हवा में फैल गयी हो. हर्ल के बिजनेस यूनिट हेड गौतम माजी ने बताया कि हर्ल के टेक्निकल सेल ने अमोनिया गैस के रिसाव की जांच की है. जब प्लांट चालू रहता है, तब गैस रिसाव की संभावना रहती है और अतिरिक्त गैस फ्लेयर से हवा में जल जाता है. परंतु मेंटेनेंस को लेकर प्लांट 15 अप्रैल से ही बंद है, इसलिए संभावना है कि पाइपलाइन के कुछ पॉकेट में अमोनिया गैस हो और वहीं से हवा के साथ मिलकर वातावरण में फैल गयी हो.

रिसाव पर पाया गया नियंत्रण


गौतम माजी ने बताया कि प्लांट बंद होने के कारण पॉकेट से काफी कम मात्रा में अमोनिया गैस का रिसाव हुआ होगा. समय के साथ अब उस पर नियंत्रण हो चुका है. सूचना मिलते ही हर्ल प्रबंधन ने एहतियातन अग्निशमन सेवा के दो वाहनों को प्लांट क्षेत्र में तैनात कर दिया था, परंतु उन्होंने इसे गैस का रिसाव मानने से इनकार कर दिया और बताया कि इससे चिंता करने की जरूरत नहीं है.

ये भी पढे़ं: Indian Railways Gift: आदित्यपुरवासियों को रेलवे की बड़ी सौगात, दौड़ने लगी टाटा-हटिया मेमू ट्रेन, ये बनेगा सैटेलाइट स्टेशन