Dhanbad News : ऑल इंडिया एससी-एसटी, बीसी काउंसिल का अधिवेशन संपन्न

Dhanbad News : ऑल इंडिया एससी-एसटी, बीसी काउंसिल का अधिवेशन संपन्न

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | March 19, 2025 7:22 PM

Dhanbad News : इसीएल ऑल इंडिया एससी-एसटी बीसी काउंसिल का अधिवेशन बुधवार को इसीएल मुख्यालय सांकतोड़िया में हुई. मुख्य अतिथि कोल इंडिया काउंसिल के अध्यक्ष बृज किशोर पासवान थे. सदस्यों ने मुगमा क्षेत्र की कोलियरियों में कोयला उत्पादन में कमी, नई खदान चालू करने, मजदूर आवासों की मरम्मत, साफ-सफाई, मजदूर के बच्चों को उच्च शिक्षा, आउटसोर्सिंग मजदूरों को हाइ पावर कमेटी द्वारा निर्धारित वेतनमान, प्रोन्नति सहित अन्य मामलों को विस्तार से उठाया. मौके पर मुगमा व अन्य क्षेत्र के धनंजय कुमार, कमल बाउरी, जटूर पासवान, श्रीराम महतो, महंत प्रजापति, श्रवण कुमार महतो, बिपत कर्मकार, रंजीत कुमार राणा, पंकज दास, परसादी दास, जयदेव मेहरा, राम कुमार हेला व अन्य थे. उसके बाद कोल इंडिया काउंसिल के अध्यक्ष की उपस्थिति में इसीएल जोन के पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया. उसमें अध्यक्ष राम सागर प्रसाद, मुगमा क्षेत्र के प्रभु पासवान को तीसरी बार महामंत्री व विकास कुमार पासवान को कोषाध्यक्ष बनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है