बंद रहा कृषि बाजार समिति का कारोबार

कृषि बाजार समिति में बनाये गये हैं स्ट्रांग रूम

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 1:22 AM

मुख्य संवाददाता, धनबाद.

25 मई को लोकसभा चुनाव को लेकर कृषि बाजार समिति में बनाये गये स्ट्रांग रूम से शुक्रवार को बाघमारा, टुंडी व सिंदरी विधानसभा के लिए इवीएम डिस्पैच किया गया. लिहाजा शुक्रवार को जिला प्रशासन के आदेश पर बाजार समिति की सभी दुकानों को बंद कर दिया गया था. शनिवार को मतदान के बाद धनबाद, झरिया, सिंदरी, निरसा, चंदनकियारी व बोकारो से इवीएम स्ट्रांग रूम लाया जायेगा. कृषि बाजार समिति चेंबर के पदाधिकारियों के अनुसार प्रशासन की ओर से 25 मई तक दुकान बंद रखने का आदेश दिया गया है. अगर प्रशासन इसमें कोई बदलाव नहीं करता है, तो 26 मई से बाजार समिति की दुकानें खुल जायेगी. प्रशासन की ओर से तीन व चार जून को बाजार समिति की दुकानें बंद रखने के लिए कहा गया है.

इवीएम के साथ किट लेकर निकले मतदान कर्मी :

इवीएम के साथ मतदान कर्मी को अलग से किट दिया गया. किट में खाद्य सामग्री के अलावा आवश्यक सामग्री दी गयी. किट में सतू, ओआरएस, गुड डे बिस्कुट, कैंडल, माचिस, कार्बन, वाइट पेपर व सील करने की सामग्री दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version