Dhanbad News : वार्ता के बाद यूकोवयू का आंदोलन स्थगित

Dhanbad News : वार्ता के बाद यूकोवयू का आंदोलन स्थगित

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 2, 2025 6:37 PM

Dhanbad News : यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन ने छह कर्मियों की मौत के दो वर्ष के उपरांत बकाया राशि (पीएफ एवं ग्रेच्युटी) का भुगतान करने की मुद्दे को लेकर घोषित आंदोलन मंगलवार को वार्ता के बाद स्थगित हो गया. यूनियन तीन दिसंबर से चक्का जाम करने की घोषणा की थी. ब्लॉक दो प्रबंधन की मांगों पर सकारात्मक पहल करते हुए मृत कर्मियों के आश्रितों को शीघ्र ही बकाया राशि भुगतान करने का आश्वासन दिया गया. मौके पर एजीएम आरके सिन्हा, एपीएम अनिल कुमार, उप प्रबंधक विकास कुमार तथा यूनियन की ओर से क्षेत्रीय सचिव तुलसी साव, मुरारी पांडेय, अरशद हुसैन, हृदयानंद पांडेय, सुनील कुमार पांडेय, आनंद नायक, संतोष दास, कृष्ण गुप्ता, ब्रह्मदेव महथा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है