Dhanbad News : सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई

Dhanbad News : सड़क किनारे नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा किया, तो होगा जुर्माना

By MANOJ KUMAR | August 7, 2025 1:58 AM

Dhanbad News : धनबाद ट्रैफिक पुलिस सड़क किनारे नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा करने वालों पर सख्ती बरत रही है. एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर बुधवार को ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में शहर के विभिन्न इलाकों में नो पार्किंग में खड़े वाहनाें के विरुद्ध कार्रवाई की गयी. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने शहर के व्यस्ततम मार्ग, प्रभातम मॉल, बिग बाजार मॉल, सिटी सेंटर, बैंक मोड़ आदि इलाकों में अभियान चलाकर सडक किनारे खड़े दर्जनों वाहनों को जब्त किया और जुर्माना वसूला. वहीं सड़क किनारे खड़े वाहनों को ट्रैफिक पुलिस व्हील लॉक की मदद से लॉक कर रही है. ट्रैफिक डीएसपी अरविंद सिंह ने सभी वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने के साथ पार्किंग एरिया में ही वाहन पार्क करने की अपील की. कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में कभी भी सडक किनारे नो पार्किंग में वाहन खड़ा न करें. उन्होंने सभी मॉल संचालकों व दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठान के सामने वाहन खड़ा नहीं करने देने की अपील की. ऐसा करने पर दुकानदारों के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है