Dhanbad News: शनिवार, रविवार को सोनी टीवी पर लाइव दिखेंगे अभिषेक

इंडियन आइडल सीजन 16 में कोयलांचल के अभिषेक शनिवार व रविवार को रात आठ बजे सोनी टीवी द्वारा प्रसारित इंडियन आइडल के पहले गाला राउंड में लाइव दिखेंगे.

By ASHOK KUMAR | November 7, 2025 2:00 AM

इंडियन आइडल सीजन 16 की प्रीमियम पार्टी में दिखेगा अभिषेक,जल्द खुलेगी वोटिंग लाइन

धनबाद.

इंडियन आइडल सीजन 16 में अपनी गायकी से जजों व श्रोताओं के दिल में जगह बनाने वाले कोयलांचल के अभिषेक शनिवार व रविवार को रात आठ बजे सोनी टीवी द्वारा प्रसारित इंडियन आइडल के पहले गाला राउंड में लाइव दिखेंगे. गुरुवार को मोबाइल पर हुई बातचीत में अभिषेक ने बताया कि शनिवार से पहला गाला राउंड शुरू हो रहा है. इसे प्रीमियम पार्टी कहा जाता है. कंपीटीशन टफ है. वे कड़ी मेहनत कर रहे है. रोज 18 घंटे रियाज, गाने का सेलेक्शन, ग्रुप डिस्कशन के साथ शूटिंग हो रही है. मेरा पूरा फोकस रियाज व गायकी पर है.

जल्द खुलेगी वोटिंग लाइन

अभिषेक ने बताया कि गाला राउंड के बाद वोटिंग लाइन जल्द खुलगी. मुझे कोयलांचलवासियों का प्यार मिल रहा है. उनसे यही कहना चाहता हूं वोटिंग लाइन के खुलते ही मुझे वोट करें. कोयलांचल के संगीत जगत से जुड़े लोग मुझे गाइड कर रहे हैं. ऑडिशन के समय क्रेडो वर्ल्ड स्कूल के म्यूजिक टीचर अश्विनी आनंद ने सर्पोट किया था. संगीत के पहले गुरु मेरे मामा पंकज सांवरिया हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है