Dhanbad News: पांडरपाला में लाखों की चोरी में युवक गिरफ्तार

Dhanbad News: चुराये गये जेवरात और आठ लाख रुपये बरामद

By OM PRAKASH RAWANI | August 28, 2025 1:42 AM

Dhanbad News: भूली ओपी क्षेत्र अंतर्गत पांडरपाला के मिल्लतगंज में मो जावेद अहसन के आवास में पिछले दिनों हुई लाखों की चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. भूली पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज व जांच के दौरान मिली जानकारी के आधार पर न्यू इस्लामपुर निवासी शाहिद अंसारी उर्फ बेहरा को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसके घर से चोरी का सामान बरामद कर लिया है. बरामद माल में आठ लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवर और दो लेडीज घड़ियां शामिल हैं. ज्ञात हो कि इस मामले में मो जावेद अहसन की बेटी अजरा जबी ने कांड संख्या 212/25 दर्ज कराया था. मामले की जांच के लिए गठित टीम में ओपी प्रभारी अभिनव कुमार, प्रदीप कुमार, चंद्रशेखर कुमार, अखिलेश बैठा, जोसफिना हेम्ब्रम, हरि प्रकाश मिश्रा, गिरजा राम, मो इसराक शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है