Dhanbad News: ट्रैक्टर और कार की टक्कर में युवती की मौत, चार घायल

Dhanbad News: धनबाद से बकरीद मनाने लौट रहा था परिवार

By OM PRAKASH RAWANI | June 8, 2025 1:32 AM

Dhanbad News: धनबाद से बकरीद मनाने लौट रहा था परिवार Dhanbad News: सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग पर शनिवार की अहले सुबह बकरीद मनाने आ रहा एक परिवार हादसे का शिकार हो गया. ट्रैक्टर और इनोवा की आमने-सामने की टक्कर में 17 वर्षीय युवती की मौत हो गयी, जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे में कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए. इनमें से दो को पटना रेफर किया गया. मृतका की पहचान कोडरमा निवासी राजाउद्दीन खान की पुत्री नेहा खातून (17) के रूप में हुई है. घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा-सिकंदरा मुख्य पथ स्थित पेट्रोल पंप के समीप की है. यह परिवार धनबाद से बकरीद मनाने अपने गांव सेवे लौट रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ईंट लदे ओवरलोड ट्रैक्टर से इनोवा की जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी भयानक थी कि इनोवा का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रैक्टर का बीच का हिस्सा भी टूट गया. हादसे में इनोवा सवार मो एजाजुल हक (60), उनके पुत्र मो शिजान यूसुफ उर्फ सैयद कैफ (22), मो कामरान यूसुफ (25), और नेहा खातून (17) गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से सिकंदरा पीएचसी लाया गया, जहां से दो की हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल और फिर पटना रेफर किया गया. इलाज के दौरान पटना ले जाने के क्रम में नेहा खातून ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. शिजान यूसुफ का इलाज पटना के एक अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. हादसे में इनोवा सवार तीन अन्य लोगों को मामूली चोटें आयी हैं. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है