Dhanbad News: सरायढेला में मनबढ़ू युवक ने पुलिस जवान पर चढ़ायी कार, हंगामा

धनबाद के सरायढेला मोड़ पर शुक्रवार की रात कार सवार युवकों और पुलिस कर्मियों के बीच मारपीट हो गई.

By ASHOK KUMAR | October 4, 2025 2:57 AM

गुस्साये पुलिस जवानों ने कार का शीशा तोड़ा

धनबाद.

धनबाद के सरायढेला मोड़ पर शुक्रवार की रात कार सवार युवकों और पुलिस कर्मियों के बीच मारपीट हो गई. बेरेकेटिंग पार नहीं करने देने को लेकर यह विवाद हुआ.

कार चालक प्रिंस कुमार को बैरिकेडिंग पारकर स्टील गेट की तरफ नहीं जाने दिया गया. गुस्साये प्रिंस ने अभय हेंब्रंम नामक पुलिस जवान पर कार चढ़ा दी. घायल हो गया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने भी युवक के कार्य का शीशा फोड़ दिया. जिस पर आक्रोशित प्रिंस कुमार ने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया. माहौल बिगड़ता देख पुलिस कर्मियों ने भी थाना से अतिरिक्त बल को बुलाया. माहौल बिगड़ता देख प्रिंस प्रिंस और उसके साथी कर लेकर मौके से फरार हो गए. फिलहाल घायल पुलिसकर्मी अभय हेंब्रम का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है