Dhanbad News: पत्नी के मायके जाने से नाराज युवक ने फांसी लगा दी जान
Dhanbad News: धनबाद थाना क्षेत्र के न्यू विशुनपुर की घटना
Dhanbad News: धनबाद थाना क्षेत्र के न्यू विशुनपुर में रहने वाले नित्तम यादव (28) ने गुरुवार की रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह में जब घर वालों की नजर पड़ी. तो धनबाद थाना की पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा. पोस्टमार्टम के बाद घर वालों ने शव का अंतिम संस्कार गोविंदपुर खुदिया नदी के घाट पर कर दिया.
गार्ड का काम करता था नित्तम यादव
मृतक के घर वालों ने बताया कि नित्तम यादव प्राइवेट गार्ड की नौकरी करता था. गुरुवार को वह ड्यूटी पर गया था, तभी उसकी सास आयी और अपनी बेटी और नाती को लेकर को लेकर पटना चली गयी. नित्तम जब वह ड्यूटी से अपने घर लौटा, तो देखा की उसकी पत्नी और बेटा घर में नहीं है. इससे क्षुब्ध होकर उसने रात में घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
सात साल पहले छोटे भाई ने भी की थी आत्महत्या
मुहल्ला के लोगों ने बताया कि सात साल पहले नित्तम का छोटा भाई दीपक यादव ने घरेलू विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उस घटना से घर वाले उबर भी नहीं पाये थे कि बड़े भाई नित्तम ने भी आत्महत्या कर ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
