Dhanbad News : निरसा में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत, रोड जाम
Dhanbad News : निरसा में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत, रोड जाम
Dhanbad News : निरसा थाना क्षेत्र के रिलायंस पंप के विपरीत एनएच 19 पर सड़क पार करने के दौरान आमडांगा निवासी मनोज हांसदा (35) की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से हो गयी. स्थानीय ग्रामीण मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर रात्रि करीब 10 बजे से नेशनल हाइवे के कोलकाता लेन को जाम कर दिया. सूचना पाकर थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा पहुंचे. ग्रामीणों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि नेशनल हाइवे के किनारे चारों तरफ स्ट्रीट लाइट लगी हुई है. लेकिन यहां पर ऐसा नहीं है. ग्रामीण किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं थे. इस दौरान स्थानीय मुखिया कैलाश मोदी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे. समाचार लिखे जाने तक जाम जारी था. मनोज का अपना पैतृक घर निरसा के ही गाभला तालबेड़िया में है. लेकिन वह बचपन से ही अपने मामा घर आमडांगा में सुखलाल सोरेन के घर में रहते थे. रात को वह अपने घर से अंडा खाने के लिए नेशनल हाइवे के किनारे होटल पर जा रहे थे, तभी सड़क हादसे का शिकार हो गया. घटना के बाद से उसकी मां को सूरजमनी हांसदा का रो-रोकर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
