Dhanbad News : टुंडी : डायन का आरोप लगा कर महिला पर जानलेवा हमला

Dhanbad News : टुंडी : डायन का आरोप लगा कर महिला पर जानलेवा हमला

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 26, 2025 6:23 PM

Dhanbad News : डायन होने और घर में भूत लगा देने के आरोप में टुंडी थाना क्षेत्र के नंदाडीह में एक महिला पर चाकू से हमला किया गया है. घटना सोमवार सुबह की है. घायल महिला ने टुंडी थाना पहुंच कर टुंडी पुलिस को आपबीती बतायी. उसने बताया कि जगदीश दास, कमल दास, सागर दास एवं आरोपी के घर के अन्य सदस्य उसे डायन कह कर प्रताड़ित करते रहते हैं. इतना ही नहीं, उनके घर में जब भी कोई बीमार होता है, तो उस महिला को ही भूत लगाने का आरोप लगा देते हैं. सोमवार को अचानक जगदीश दास, कमल दास और आरोपी के घर के अन्य लोग महिला के घर पर पहुंचे उस पर हमला बोल दिया, जिससे वह घायल हो गयी. बीच-बचाव करने आये घर के अन्य लोगों से भी मारपीट की गयी. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद टुंडी पुलिस ने धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया है. वहीं पर फर्द बयान होगा, उसी के आधार पर प्राथमिक दर्ज की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है