Dhanbad News: राजगंज में अगब प्रेम की गजब कहानी : दो बच्चों व पति को त्याग कर महिला ने रचाया प्रेमी से विवाह

Dhanbad News: राजगंज में अगब प्रेम की गजब कहानी : दो बच्चों व पति को त्याग कर महिला ने रचाया प्रेमी से विवाह

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 11, 2025 12:42 AM

Dhanbad News: राजगंज में शनिवार को दो बच्चों की मां का अपने से कम उम्र के प्रेमी पर इस कदर प्यार का परवान चढ़ा कि वह मां का ममत्व भूल गयी. पुलिस की पकड़ में आने व परिजनों के लाख समझाने के बाद भी अपनी जिद पर अड़ी रही. प्रेमी ने भी विवाहिता प्रेमिका के साथ शादी करने व जीवन भर साथ निभाने का वायदा कर विवाह रचा लिया. कहानी प्रेमिका गायत्री देवी (24) बोगडीह, रतनपुर, गोविंदपुर की व प्रेमी अमित कुमार हाड़ी (21) बागदाहा की है. बताया जाता है कि दोनों के बीच अर्से से प्रेम प्रसंग चल रहा था. विगत आठ मई को दोनों फरार हो गये. बताया जाता है कि महिला के ससुराल पक्ष द्वारा संबंधित मामले में राजगंज पुलिस से शिकायत की गयी. पुलिस दबाव पर दोनों ने नौ मई की रात को राजगंज थाना में सरेंडर कर दिया. फिर शनिवार दिन भर दोनों को समझाने-बुझाने का दौर चला. सामाजिक दबाव भी बनाया गया. लेकिन दोनों एक दूसरे पर फिदा थे.

दोनों ने नहीं सुनी परिजनों की बात

महिला को समझाने में उसका पति तो प्रेमी को समझाने में माता-पिता विफल रहे. अंततः सामाजिक व पारिवारिक स्तर पर विचार-विमर्श के बाद दोनों को शादी राजगंज के एक मंदिर में शनिवार शाम शादी संपन्न कराया गया. इसके पूर्व बनाये गये एकरारनामा में प्रेमिका ने कहा कि उसका अब उसके पति व दो पुत्रों व संपत्ति से कोई वास्ता नहीं रहेगा. भाजपा व हाड़ी समाज के नेता नरेंद्र कुमार हाड़ी ने बताया कि दोनों की जिद के आगे समाज को झुकना पड़ा और अंतत: विवाह करा दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है