Dhanbad News : ट्रक के धक्के से सवार लदा वैन पलटा, दो महिलाएं चोटिल

Dhanbad News : ट्रक के धक्के से सवार लदा वैन पलटा, दो महिलाएं चोटिल

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 28, 2025 8:25 PM

Dhanbad News : धनबाद-बोकारो फोरलेन पर मछियारा फ्लाई ओवर में शुक्रवार की शाम एक ट्रक ने सवारी लदा वैन को पीछे से धक्का मार दिया. धक्का इतना जोरदार था कि वैन वहीं पलट गया. घटना में वैन पर सवार दो महिलाओं को आंशिक चोट लगी, जबकि उसमें सवार बाकी लोगों को किसी प्रकार की चोट नहीं लगी. स्थानीय लोगों ने सभी को वैन से बाहर निकाला. महुदा पुलिस ने लोगों के सहयोग से गाड़ी को सीधा किया और घायलों को अस्पताल भेज दिया. पता चला है कि उक्त वैन पर सवार एक ही परिवार के 3 महिला समेत सात लोग बच्चे समते बरवाअड्डा के जोड़ापीपल से एक बच्चे की मुंहजूठी कार्यक्रम में भाग लेने तलगड़िया जा रहे थे. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है