Dhanbad News : दीये से साड़ी में लगी आग, महिला झुलसी

पूजा के दीये से साड़ी में आग लगने से रविवार को भौंरा निवासी एक महिला झुलस गयी. उसे इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

By ASHOK KUMAR | October 6, 2025 12:50 AM

धनबाद.

पूजा के दीये से साड़ी में आग लगने से रविवार को भौंरा निवासी एक महिला झुलस गयी. उसे इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. उनके परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह निर्मला देवी घर में पूजा कर रही थी. तभी पूजा रूम में रखे दीये से उसकी साड़ी में आग लग गयी. शुरू में उसे इसका पता नहीं चला पर जब आग की लपटें तेज हो गयी तो उनके इसका पता चला और वह चीखने- चिल्लाने लगी. उनकी चीख सुन परिजन पहुंचे और आग पर काबू पाया. निर्मला देवी के कमर से नीचे का हिस्सा बुरी तरह झुलस गया है. अस्पताल के बर्न वार्ड में उनका इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है