Dhanbad News : टुंडी में साली के प्रेम में शौहर ने बीवी पर चलाया चाकू

Dhanbad News : टुंडी में साली के प्रेम में शौहर ने बीवी पर चलाया चाकू

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 11, 2025 12:39 AM

Dhanbad News : टुंडी थाना अंतर्गत दक्षिणी टुंडी के करमाटांड़ निवासी जैनुल अंसारी ने अपनी साली से विवाह करने के लिए अपनी पत्नी पर चाकू चला दिया, जिससे पत्नी मामूली रूप से जख्मी हो गयी. इस संबंध में जैनुल की पत्नी ने टुंडी पुलिस को हत्या के प्रयास का आरोप अपने पति पर लगाया है. बताया जाता है कि बाल-बच्चेदार जैनुल का प्रेम अपनी साली के साथ चल रहा था. उसका विरोध उसकी पत्नी जमीला खातून बराबर करती थी. इसी बात को लेकर वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते रहता था. इधर, शनिवार की सुबह से जैनुल ने घर में चाकू तेज किया. इस पर पत्नी ने पूछा कि क्या कर रहे हो, तो कहा कि आज तुम्हें हलाल कर देना है. पत्नी को बात पर विश्वास नहीं हुआ, लेकिन सच में उसने पत्नी की गर्दन पर चाकू चलाने का प्रयास किया, लेकिन पत्नी ने चाकू पकड़ कर अपनी जान बचायी. इस दौरान पत्नी के हाथ कट गये. इधर, गांव वालों ने मिलकर पति को पकड़ कर बांध दिया और पुलिस को सूचना दी और उसे खटिया से बांध दिया. सूचना पर टुंडी पुलिस ने पहुंच कर उसे हिरासत में ले लिया, वहीं दूसरी ओर जमीला को एसएनएमएमसीएच, धनबाद में भर्ती कराया. इस संबंध में टुंडी पुलिस ने बताया कि युवक दो बेटियों का पिता है, लेकिन जैसा कि आरोप है साली के प्रेम में पत्नी की हत्या का प्रयास किया. उस पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है