Dhanbad News : हाथियों के झुंड ने पश्चिमी टुंडी के दलूगोड़ा में घर तोड़ा, 10 मन धान भी कर गये चट

Dhanbad News : हाथियों के झुंड ने पश्चिमी टुंडी के दलूगोड़ा में घर तोड़ा, 10 मन धान भी कर गये चट

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 19, 2025 6:33 PM

Dhanbad News : गुरुवार की रात अचानक पहुंचे चार हाथियों के झुंड ने पश्चिमी टुंडी के दलूगोड़ा में एक घर को बुरी तरह ध्वस्त कर दिया. इस दौरान वहां रखे 10 मन से अधिक धान को चट कर दिया. जानकारी के अनुसार रामलाल मुर्मू के मिट्टी व खपरैल घर को बुरी तरह ध्वस्त कर दिया. संयोग से दूसरे घर में लोग सोये थे. घर के मुखिया रामलाल काम करने बाहर गये हुए हैं. इधर घटना की सूचना पर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने शुक्रवार दोपहर वन विभाग की टीम लेकर प्रभावित गांव गये और पीड़ित परिवार से मिले. उन्होंने तत्काल ठंड से बचने के लिए कंबल और खाद्य सामग्री भी दी. उन्होंने मौके पर मौजूद वन पर्यावरण एवं मौसम परिवर्तन विभाग को निर्देश दिया कि पीड़ित परिवार को हुई क्षति का आकलन कर शीघ्र मुआवजा दिया जाये. पीड़ित परिवार के अनुसार आंगन में रखा हुआ 10 मन से अधिक धान को हाथियों ने चट कर दिया था. ग्रामीणों की सजगता से और लोगों का नुकसान होने से बचा गया. फिलहाल हाथी टुंडी पहाड़ पर हैं. इस दौरान बसंत महतो, आनंद महतो, विकास महतो, वनरक्षी ओमप्रकाश, प्रकाश टुडू आदि मौजूद थे. उधर सूचना पर भाजपा टुंडी मंडल अध्यक्ष गोविंद टुडू भी पीड़ित परिवार से मिले और उचित मुआवजे की मांग की. वन विभाग के अनुसार हाथियों को पहाड़ पर चढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है