Dhanbad News : मारवाड़ी समाज के युवाओं का जत्था कतरास से झरिया के लिए निकला
Dhanbad News : मारवाड़ी समाज के युवाओं का जत्था कतरास से झरिया के लिए निकला
Dhanbad News : एकादशी पर गुरुवार की सुबह कतरास मारवाड़ी समाज के युवाओं का एक जत्था कतरास से श्याम मंदिर झरिया धाम के लिए पैदल रवाना हुई. श्रद्धालुओं का यह जत्था भक्ति-भाव से सराबोर था. जयकारे से पूरा माहौल गुंजायमान हो गया. सभी के हाथों में बाबा को निसान व आगे आगे श्याम बाबा का फूलों से सजा रथ था. उस पर बाबा की तस्वीर को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. शहर के राणी सती दादी मंदिर में विजय कुमार पांडेय, श्रीनिवास ओझा द्वारा विधि-विधान के साथ निसान का पूजन कराया गया. इसके बाद अंगारपथरा, सिजुआ मोड़, लोयाबाद, करकेंद, केंदुआ होते हुए सभी झरिया धाम पहुंचे. मौके पर भगवती सोनी, दिनेश भुवालिका, शिवम सोनी, प्रणव राजगढ़िया, नारायण खंडेलवाल, संजय चौधरी, दीपक संघई, आयुष अग्रवाल, नरेश अग्रवाल आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
