Dhanbad News: डीसी सवारी गाड़ी में पत्थरबाजी से युवती घायल, कतरास में आधा घंटा खड़ी रही ट्रेन
Dhanbad News: डीसी सवारी गाड़ी में पत्थरबाजी से युवती घायल, कतरास में आधा घंटा खड़ी रही ट्रेन
Dhanbad News: धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग के तेतुलिया हॉल्ट के आगे डीसी सवारी गाड़ी में पत्थरबाजी में चंद्रपुरा की अंजलि कुमारी नामक 22 वर्षीय युवती घायल हो गयी. घायल युवती ने रेल थाना कतरास में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. इससे कतरासगढ़ स्टेशन पर करीब आधा घंटा तक डीसी सवारी गाड़ी रुकी रही. घटना के बाद रेल पुलिस काफी रेस है. रेल पुलिस ने सोनारडीह से कतरासगढ़ स्टेशन तक का निरीक्षण किया. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटना से संबंधित जानकारी ली. घायल युवती ने शिकायत में कहा है कि वह चंद्रपुरा से डीसी सवारी गाड़ी पर सवार होकर धनबाद जा रही थी, तभी सोनारडीह व कतरासगढ़ स्टेशन के बीच किसी ने पत्थर चलाया. उससे पत्थर वह घायल हो गयी. इस बीच डीसी सवारी गाड़ी सुबह 7:50 से 8:18 तक रुकी रही. रेल थाना में शिकायत देने के बाद वह गंतव्य के लिए रवाना हो गयी. इधर पुअनि अर्जुन यादव ने बताया कि जख्मी युवती द्वारा अज्ञात के खिलाफ शिकायत दी गयी है. छानबीन के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
