Dhanbad News : ससुराल जा रहे बाइक सवार को अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने रौंदा, मौत

Dhanbad News : ससुराल जा रहे बाइक सवार को अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने रौंदा, मौत

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 30, 2025 11:37 PM

Dhanbad News : कोल्हर- डोमनपुर मुख्य पथ पर अरवाटांड़- कारीटांड़ मोड़ के पास शुक्रवार की रात एक ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान गोयदाहा मनियाडीह निवासी बजरंग बास्की ( 32) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि बजरंग बाइक संख्या जेएच 10बीइ 7098 से अपनी ससुराल जा रहा था. उसी दौरान ट्रैक्टर ने बाइक को चपेट में ले लिया. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर में बालू लदा था, क्योंकि घटनास्थल के पास बालू गिरा हुआ है. संभवत: बाइक सवार के गिरने के बाद उस पर ट्रैक्टर का चक्के ने कुचल दिया था. उसके बाद ट्रैक्टर भाग गया. घटना के बाद आसपास के लोग जुटे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. टुंडी और मनियाडीह की पुलिस ने पहुंच कर शव उठाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित परिजन और ग्रामीण शव उठने नहीं दे रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि बंदी के बावजूद रात में अवैध बालू का धंधा चलता है, जिसके कारण ही यह घटना घटी. समाचार लिखे जाने तक शव के साथ परिजन घटनास्थल पर डटे थे और मुआवजा देने तथा घटना को अंजाम देने वाले ट्रैक्टर को पकड़ने की मांग कर रहे थे. दोनों थाना के प्रभारी और आंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद, मुखिया बसंत नारायण तिवारी, पूर्व मुखिया रामेश्वर बास्की व परिजनों के बीच वार्ता समाचार लिखे जाने तक जारी थी. बजरंग मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. उसकी शादी दक्षिणी टुंडी के तिलैयबेड़ा में हुई थी, जहां वह जा रहा था. उसके दो छोटे-छोटे बच्ची हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है