आर्ट स्पलैश में सौम्यदीप दास व कैंपस आइ में भव्या जैन विनर

धनबाद. आइआइटी आइएसएम, धनबाद में चल रहे वीक ऑ द डेमॉन में टैलेंट हंट, आर्ट स्पलैश, कैंपस आइ एवं टू एमडी विद लव प्रतियोगिताएं हुई. जहां टैलेंट हंट में अश्मक नाइक, राघा हितेश, नितिन मुनगा, पंतेला कार्तिक विनर एवं आनंद कुमार रनर रहे, वहीं आर्ट स्पलैश में सौम्यदीप दास विनर, हार्दिक सिंह पहले रनर एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2017 7:23 AM
धनबाद. आइआइटी आइएसएम, धनबाद में चल रहे वीक ऑ द डेमॉन में टैलेंट हंट, आर्ट स्पलैश, कैंपस आइ एवं टू एमडी विद लव प्रतियोगिताएं हुई. जहां टैलेंट हंट में अश्मक नाइक, राघा हितेश, नितिन मुनगा, पंतेला कार्तिक विनर एवं आनंद कुमार रनर रहे, वहीं आर्ट स्पलैश में सौम्यदीप दास विनर, हार्दिक सिंह पहले रनर एवं गोरव डिडवानिया दूसरे रनर अप रहे.

वहीं कैंपस आइ में भव्या जैन विनर, साइ तेजा चंद्रागिरी पहले रनर एवं मुकुल आनंद दूसरे रनर रहे. जबकि टू एमडी विद लव में छह प्रतिभागी स्क्रीनिंग राउंड तक गये हैं. इनमें हर्षल परतेक, टेड एक्स आइआइटी धनबाद, योगेश मीना, राहुल अग्रवाल, राहुल सिन्हा व मयंक अग्रवाल शामिल हैं. इंट्रीज के निर्णायक मैनेजमेंट स्टडीज विभाग के प्राध्यापक डॉ मो इनफान थे.

स्काइप इंटरव्यू का आयोजन : मेसर्स कैंपस स्टूडेंट्स कम्युनिटीज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से गुरुवार को आयोजित स्काइप इंटरव्यू में शॉर्टलिस्टेड उपमन्यु सिंह, रेखा कुमारी, रिचा मिश्रा, दीपक कुमार पासवान, निधि टाक, आकाश मेहर, विवेक अग्रवाल, आकांक्षा गुप्ता, अनुश्रुती शर्मा, कंकला दिलीप कुमार, आलोक रंजन, के साईं सुधीर व हृषिकेश एमके शामिल हुए.