सच्ची लगन व स्मार्ट स्टडी से मिलेगी सफलता : विपिन

धनबाद: लक्ष्य के प्रति अगर समर्पित हों, सच्ची लगनशीलता हो और पढ़ाई के स्मार्ट तरीकों को अपनाया जाये, तो साधारण छात्र भी मेडिकल प्रतियोगिता में सफल हो सकते हैं. ये बातें गोल अंपायर, धैया में आयोजित सेमिनार में गोल संस्थान के प्रबंध निदेशक विपिन कुमार ने कही. बताया कि किस तरह नीट एवं एम्स के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2017 7:33 AM
धनबाद: लक्ष्य के प्रति अगर समर्पित हों, सच्ची लगनशीलता हो और पढ़ाई के स्मार्ट तरीकों को अपनाया जाये, तो साधारण छात्र भी मेडिकल प्रतियोगिता में सफल हो सकते हैं. ये बातें गोल अंपायर, धैया में आयोजित सेमिनार में गोल संस्थान के प्रबंध निदेशक विपिन कुमार ने कही. बताया कि किस तरह नीट एवं एम्स के लिए बचे हुए समय का सबसे अच्छा सदुपयोग किया जा सकता है.

प्रश्नों के एटेम्प्ट होने चाहिए व निगेटिव मार्किंग से कैसे बचा जाये. कौन-कौन से चैप्टर नीट व एमस के मद्देनजर अधिक महत्वपूर्ण हैं. तैयारी से जुड़ी ऐसे कई तकनीकी जानकारियां भी दी.

कम समय को देखते हुए क्या पढ़ना है और क्या छोड़ देना है, यह सब कुछ बताया. धनबाद केंद्र निदेशक संजय आनंद ने सेल्फ स्टडी प्रबंधन के साथ ही प्रश्नों के प्रैक्टिस व डाउट्स क्लियरेंस पर जोर दिया. बताया कि ऑल इंडिया टेस्ट, स्पॉट टेस्ट व डीपीपी का किस तरह लाभ उठायें. विषयवार किस विषय पर हर दिन कितना समय देना है. मेमरी बेस्ड पार्ट के रिवीजन के साथ ही उन्होंने एपीयरिंग छात्रों को बताया कि किस तरह प्लस टू के प्रेशर के साथ मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी को संतुलित किया जा सकता है.