कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर पद के लिए पहुंचे इंजीनियर
धनबाद. बिनोद नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय नंबर वन में शुक्रवार को अनुबंध आधारित शिक्षक-शिक्षिकाओं के चयन को लेकर साक्षात्कार का आयोजन किया गया. इसमें प्राइमरी व सेकेंडरी से कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के भी एक-एक पद थे. इसके लिए बड़ी संख्या में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर चुके विद्यार्थी भी साक्षात्कार देने पहुंचे थे. इनमें बीटेक, बीटेक […]
धनबाद. बिनोद नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय नंबर वन में शुक्रवार को अनुबंध आधारित शिक्षक-शिक्षिकाओं के चयन को लेकर साक्षात्कार का आयोजन किया गया. इसमें प्राइमरी व सेकेंडरी से कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के भी एक-एक पद थे. इसके लिए बड़ी संख्या में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर चुके विद्यार्थी भी साक्षात्कार देने पहुंचे थे. इनमें बीटेक, बीटेक (सीएसइ), एमएससी आइटी, बीटेक (आइटी), बीटेक (सीएस), एमसीए, बीइ, एमएससी आइटी, बीएससी पीजीडीसीए, एमसीए, बीएससी आइटी एमबीए, बीइ (सीएसइ), बीसीए एमबीए जैसे डिग्रीधारक अभ्यर्थी शामिल थे. इससे स्पष्ट है कि उच्च शिक्षा पाने वालों के सामने बेरोजगारी की कितनी बड़ी समस्या है. अच्छी शिक्षा के बावजूद उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है.
एक-एक कर हुआ साक्षात्कार : विभिन्न विषयों के लिए आवेदकों से आवेदन मांगा गया था, जिनसे एक-एक कर साक्षात्कार लिया गया. इसके लिए तीन विशेषज्ञ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अभ्यर्थियों से सवाल पूछे.
वहीं सरायढेला स्थित केंद्रीय विद्यालय नंबर दो में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक एवं संगणक अनुदेशक के पद पर साक्षात्कार 22 मार्च को होगा. प्रशिक्षित स्नातक पदों में अंगरेजी, हिंदी, संस्कृत, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषय शामिल है. अभ्यर्थियों को सभी ऑरिजनल प्रमाणपत्रों एवं उसकी स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ बुलाया गया है.
