वृद्ध दंपती से दिनदहाड़े 60 हजार की छिनतई

धनबाद : जोड़ापोखर बाबूलाल गली निवासी राम सुंदर त्रिवेदी और उनकी पत्नी से मंगलवार की सुबह 11 बजे 60 हजार रुपये की छिनतई की गयी. इसकी शिकायत धनबाद थाना में की गयी है. राम सुंदर त्रिवेदी पीएमसीएच के रिटायर्ड कर्मी हैं. उन्होंने बताया कि वह और उनकी पत्नी पार्क मार्केट स्थित इलाहाबाद बैंक से 60 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2017 6:26 AM

धनबाद : जोड़ापोखर बाबूलाल गली निवासी राम सुंदर त्रिवेदी और उनकी पत्नी से मंगलवार की सुबह 11 बजे 60 हजार रुपये की छिनतई की गयी. इसकी शिकायत धनबाद थाना में की गयी है. राम सुंदर त्रिवेदी पीएमसीएच के रिटायर्ड कर्मी हैं. उन्होंने बताया कि वह और उनकी पत्नी पार्क मार्केट स्थित इलाहाबाद बैंक से 60 हजार रुपये निकाल अपने घर जा रहे थे.

दोनों हीरापुर से ऑटो में बीच वाली सीट पर बैठे. पैसों से भरा बैग उनकी पत्नी के पास था. वह किनारे बैठी हुई थी. ऑटो जब लुबी सर्कुलर रोड उपायुक्त आवास के पास पहुंची तो काले रंग की बाइक पर सवार दो युवक ऑटो के पीछे-पीछे आ रहे थे. इसी बीच बाइक में पीछे बैठे युवक ने झपट्टा मार बैग छीन लिया. दंपती ने चोर-चोर चिल्लाया, पर दोनों काफी तेजी से भाग गये. पीड़िता ललीता देवी ने बताया कि दोनों में किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था. वे यह नहीं बता पा रहे थे कि बाइक किस कंपनी की थी.